हिंडौन सिटी (करौली). जिले के श्री महावीरजी थाना क्षेत्र में गुरुवार को डीआईजी लक्ष्मण गौड़ पहुंचे. जहां उन्होंने सिदार्थ रिसोर्ट के कांफ्रेंस हाल में सवाई माधोपुर और करौली क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की. इसके साथ ही उन्होंने जनसमस्याओं के लंबित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इससे पूर्व गौड़ को महावीरजी पहुंचने पर पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने सुनी जनता की समस्याएं वहीं डीआईजी गौड़ ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस अपराधियों पर नजर रखे हुए है. जिससे निश्चित रूप से कानून व्यवस्था के चलते अपराधों में कमी आएगी. अभी सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए हैं. जिसके अतंर्गत जुर्माना राशि में बढ़ोत्तरी की गई है. ये सब आमजन की सुरक्षा को देखते हुए किया गया है. छोटी सी लापरवाही जीवन को खतरे में डाल सकती है. इसलिए हमें अपने परिवार का ख्याल रखते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.
साथ ही कहा कि स्मैक का व्यापार करने वाले अपराधियों पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. मादक पदार्थों का व्यापार करने वालों की जानकारी पुलिस को दें. जिससे पुलिस उन पर सख्त कार्रवाई कर सके. आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए. परिवादियों की जनसुनवाई से पहले डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने रिसौर्ट में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों को ग्रीन राजस्थान अभियान के तहत दो पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया.
पढ़ें: RPSC मौजूद तो कर्मचारी चयन बोर्ड बनाने की क्या जरूरत, हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर पूछा
इस दौरान महावीरजी ब्राह्मण समाज पदाधिकारियों ने डीआइजी लक्ष्मण गौड़ और जिला एसपी अनिल बेनीवाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया साथ ही भगवान परशुराम की छायाचित्र भेंट कि. इस मौके जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, थानाधिकारी हिंडौन कोतवाली रूपसिंह, महावीरजी थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.