राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 13, 2020, 5:38 PM IST

ETV Bharat / state

करौली: पशुओं को पानी पिलाने गए बालक को चंबल नदी में घसीटकर ले गया मगरमच्छ, रेस्क्यू जारी

करौली मे चंबल नदी पर पशुओं को पानी पिलाने गए एक 15 वर्षीय बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इसके बाज बालक को मगरमच्छ ने घसीट कर पानी में लिया. फिलहाल, बालक का नदी में रेस्क्यू जारी है, लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है.

करौली समाचार, karauli news
बालक को चंबल नदी में घसीटकर ले गया मगरमच्छ

करौली.जिले के मंडरायल इलाके में स्थित चंबल नदी के पांचोली घाट पर पशुओं को पानी पिलाने गए एक बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. इस बीच देखते ही देखते बालक को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से रेस्क्यू जारी करवाया. फिलहाल, चंबल नदी में बालक की तलाश जारी है. लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं है.

जानकारी के अनुसार मंडरायल इलाके के पांचोली गांव निवासी 15 वर्षीय बालक राजकुमार पुत्र महेश मीना रविवार को पशुओं को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी के पांचोली घाट पर गया था. तभी पशुओं को पानी पिलाकर घाट पर बैठकर नहाने लग गया. अचानक से बालक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और घसीटकर कर चंबल नदी में ले गया.

पढ़ें-करौली: जर्जर मकान में विस्फोट मामले की जांच को लेकर बम निरोधक दस्ता ने घटनास्थल का लिया जायजा

इसके बाद बालक के चींखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद चारवाहों ने ग्रामीण और पुलिस को सूचना दी. सुचना पर तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा, लांगरा थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा और मंडरायल थाना पुलिस का जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश जारी करवाई. लेकिन अभी तक बालक कोई भी पता नही चल पाया है.

फिलहाल, बालक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि बालक राजकुमार हाल ही में 10वीं पास करके 11वीं कक्षा में अध्ययनरत था और वह परिवार की मदद के लिए पशुओं को पानी पिलाने के लिए गया था. तभी अचानक से मगरमच्छ ने उस पर हमला बोल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details