राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कलेक्टर ने राशन की दुकान का किया औचक निरीक्षण, गड़बड़ी मिलने पर जताई नाराजगी - पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश

करौली में राशन डीलर की दुकान का जिला कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण कर राशन वितरण का जायजा लिया. इस दौरान रसद सामग्री को कलेक्टर ने तौल कर देखा तो गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने की नसीहत दी.

Surprise inspection of ration shop, राशन दुकान का औचक निरीक्षण
राशन दुकान का औचक निरीक्षण

By

Published : Jun 13, 2020, 8:58 PM IST

करौली.जिले के हिंडौन इलाके में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने औचक निरीक्षण कर राशन डीलर की दुकानों का जायजा लिया. इस दौरान डीलर द्वारा बांटी जा रही रसद सामग्री को कलेक्टर ने तौल कर देखा तो गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने की नसीहत दी. इस दौरान कलेक्टर ने राशन डीलरों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत पालनपुर में राशन डीलर की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीलर द्वारा बांटे जा रहे गेहूं को तौल कर देखा, तो गेहूं वितरण का तोल ठीक पाया गया. लेकिन बांटी जा रही 2 किलो दाल में 10-20 ग्राम कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि डीलर को निर्देशित किया कि राशन बांटते समय जारी किए गए नियमों की पालना करना जरूरी है. क्योंकि सभी की समझदारी और सहयोग से इस वायरस को हरा सकते है. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को कोरोना के बारे में जागरूक रहने और सोशल डिस्टेंस की पालन करने, बाहर से आने वालो की सूचना देने और होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने वालो की सूचना भी नियंत्रण कक्ष में देने की अपील की.

पढ़ेंःदिल्ली में तैनात RAC जवान कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन पहले लौटा था कोटा

पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत भंगों में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को पशुपालकों को नियमित टीकाकरण करने, कोरोना के बारे में जागरूक करने, महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य हाटस्पॉट से आने वाले लोगों की जानकारी नियंत्रण कक्ष में देने, कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने, होम क्वॉरेंटाइन की पालना नहीं करने वालों की जानकारी देने और सभी अधिकारियों के सक्रिय और सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए. इस दोरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल में हरियाली, वॉल पेंटिग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details