करौली.जिले के हिंडौन इलाके में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने औचक निरीक्षण कर राशन डीलर की दुकानों का जायजा लिया. इस दौरान डीलर द्वारा बांटी जा रही रसद सामग्री को कलेक्टर ने तौल कर देखा तो गड़बड़ी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने की नसीहत दी. इस दौरान कलेक्टर ने राशन डीलरों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत पालनपुर में राशन डीलर की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीलर द्वारा बांटे जा रहे गेहूं को तौल कर देखा, तो गेहूं वितरण का तोल ठीक पाया गया. लेकिन बांटी जा रही 2 किलो दाल में 10-20 ग्राम कम मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि डीलर को निर्देशित किया कि राशन बांटते समय जारी किए गए नियमों की पालना करना जरूरी है. क्योंकि सभी की समझदारी और सहयोग से इस वायरस को हरा सकते है. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को कोरोना के बारे में जागरूक रहने और सोशल डिस्टेंस की पालन करने, बाहर से आने वालो की सूचना देने और होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करने वालो की सूचना भी नियंत्रण कक्ष में देने की अपील की.