राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोहरे की आगोश में शहर, लोगों की दिनचर्या भी हुई प्रभावित

प्रदेश के कई जिलों और कस्बों में रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. जिसकी वजह से वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सर्द हवाओं ने लोगों में ठिठुरन को बढ़ा दिया. मौसम में हुए बदलाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है. करौली, चूरू जिले से सरदारशहर और झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा.

City in fog, people routine affected, karauli weather, sardarsahar weather, surajgarh weather, कोहरे के आगोश में शहर, करौली में मौसम
शहरों में छाया रहा कोहरा

By

Published : Dec 15, 2019, 4:03 PM IST

करौली. जिले में रविवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा. जो सुबह करीब 10 बजे तक जारी रहा. जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया. स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.

करौली में कोहरा

जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में आज सुबह कोहरा छाने से आमजन की दिनचर्या तो प्रभावित हो रही है. वहीं वाहन चालक को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . कोहरे के कारण एनएच 11बी पर भी हाईवे सड़क मार्ग पर भी वाहन धीमी गति से गुजरते नजर आए. जिले में इन दिनों पड़ रही सर्दी के कारण लोग अलाव तापते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें : सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

सुबह और शाम को तापमान में गिरावट से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. लेकिन दोपहर में धूप अच्छी रहने से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. वहीं किसानों ने बताया, कि जितनी ज्यादा ठंडक होगी, उतनी गेहूं की फसल के लिए लाभकारी होगी. लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट और पारा ज्यादा बढ़ने से सरसों की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. पारा गिरने से खेतों में ओस की बूंद बर्फ की तरह जम जाती है. जिससे किसानों को ज्यादा पारा पड़ने से फसल खराब होने की चिंता भी सताने लगी है.

सूरजगढ़ : धुंध व कोहरे की चादर में लिपटा रहा शहर

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को सर्दी का असर तेज नजर आया. शहर अलसुबह से ही घने कोहरे व धुंध के आगोश में नजर आया. लोग जब सुबह बिस्तरों से सोकर उठे तो उन्हें चारों ओर घने कोहरे की चादर नजर आई.

सूरजगढ़, सरदारशहर में छाया रहा कोहरा

सड़कों पर छाए घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहने से वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ीं. वहीं बढ़ती सर्दी के असर के चलते हाईवे पर स्थित चाय की दुकानों पर वाहन चालक अलाव तापते नजर आए.

सरदारशहर : सड़कों पर कम ही दिखी गाड़ियां

सरदारशहर (चूरू). कस्बे में रविवार की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. चूरू जिला सर्दी व गर्मी में तापमान के लिए अव्वल रहता है. लेकिन सुबह छाए घने कोहरे ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. मेगा हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई.

वहीं मुख्य बाजार की बात हो या मेगा हाईवे की, हर कोई सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेता नजर आया. वहीं कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हुई. वहीं अगर बात करें बड़े वाहनों की तो बड़े और भारी वाहनों के चालक वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर कोहरा छंटने का इंतजार करते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details