राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : बालवाहिनी ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत - karuli

करौली में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां नशे में धुत बालवाहिनी के ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

छह साल की मासूम की मौत

By

Published : May 13, 2019, 9:14 AM IST

करौली.जिले की हिण्डौन सिटी वर्द्धमान नगर स्थित साठ फीट रोड के पास नशे में धुत बाल-वाहिनी के ड्राइवर ने 6 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बालक जख्मी हो गया. घटना केबाद बच्ची को परिजनों ने हिण्डौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

छह साल की मासूम की मौत

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. दूसरी ओर घायल बालक को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.बताया जा रहा है कि हिण्डौन के करौली रोड स्थित केशव स्कूल प्रशासन ने लोभ के कारण बारात की बुकिंग कर ली, जिससे रविवार रात बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं कुछ दिनों पहले एक स्कूल की बाल-वाहिनी ने एक बच्चे की जान ले ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details