राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 18, 2019, 6:00 PM IST

ETV Bharat / state

मानसून के लिए प्रशासन मुस्तैद, करौली जिला कलेक्टर ने किया अधिकारियों को निर्देशित

मानसून में आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए करौली प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद हो चुका है. जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया है.

मानसून के लिए प्रशासन ने कसी कमर

करौली. प्रशासन मानसून को लेकर पुरी तरह से मुस्तैद है. इसके लिए प्रशासन ने भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. जिला मुख्यालय करौली पर कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है तो वहीं जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने प्रशासन के अधिकारियों को मानसून पूर्व उचित तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है.

मानसून के लिए प्रशासन ने कसी कमर

प्री मानसून की बारिश होने के बाद आमजन को राहत मिली है वहीं प्रशासन को चिंता है कि मानसून आने के बाद आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गई है. जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लो लाईन एरिया में रहने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए पाबंद किया है. प्रशासन मानसून को लेकर पुरी तरिके से मुस्तैद है. जिससे मानसून के कारण अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न ना हो.

जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाडिया ने ईटीवी भारत संवाददाता से चर्चा करते हुऐ कहा की मानसून से पहले तैयारियों के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर ली गई है. सभी अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है. एलिकेशन, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. और लो एरिया को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्हें उचित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है. आवश्यक सुविधाएं मिट्टी के कट्टे ट्यूब, लाईफ जैकेट, बोट्स आदि देने व विद्युत प्रवाह को रोकने लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details