करौली.जिले की करौली नगर परिषद, हिण्डौन नगर परिषद और टोडाभीम नगरपालिका में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहा. कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय पूरा हो जाने के बाद भी कतारें लगी नजर आई. जो मतदाता शाम 5 बजे के बाद मतदान केंद्र में प्रवेश कर गया उनको वोट डलवाए गए. शाम पांच बजे तक करौली नगर परिषद के 55 वार्डो में 75.76 प्रतिशत, हिंडौन नगर परिषद के 59 वार्डो में 77.31 प्रतिशत और टोडाभीम नगरपालिका के 25 वार्ड में 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ. करौली की तीनों नगर निकायों में 77.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
वार्ड 47 में फर्जी वोट डालने का आरोप
करौली नगर परिषद के वार्ड नंबर 47 के मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने अपने फर्जी वोट डालने के आरोप लगाए. मतदाता रामबाबू ने बताया कि मैंने वोट नहीं डाला उससे पहले ही मेरा किसी ने फर्जी वोट डाल दिया. मतदाताओ ने बताया कि जब मतदान अधिकारी को शिकायत की तो उन्होंने यह बोलकर मना कर दिया कि तुम्हारा वोट डाला जा चुका है. जिससे मतदाता को अपना वोट डालने से वंचित रहना पड़ा.
पढ़ें:कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में किसान संगठन एकजुट, 13 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच