राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में Corona के 5 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 463

प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को करौली में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 463 हो गई है.

करौली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, Corona graph increased in Karauli
करौली में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 15, 2020, 9:39 PM IST

करौली. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को यहां 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिले में बढ़ते कोरोना के ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन की मुश्किले बढ़ती जा रही है.

करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. शनिवार को जिले में 7 कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई हैक, जिनमें 5 नए कोरोना संक्रमितों के केस सामने आए हैं. वहीं 2 लोगों की रिपिट कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट मिली है.

उन्होंने बताया कि करौली शहर में 3 और हिण्डौन में 2 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल डॉ. आशीष शुक्ला, मेल नर्स गोपाल लाल शर्मा, नरेंद्र शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के घर-घर जाकर ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के 1278 नए केस दर्ज, 13 की मौत...कुल आंकड़ा 58,692

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 463 हो गई है. 330 लोग रिकवर हो चुके हैं. 7 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं शेष कोरोना संक्रमितों का कोरोना कोविड उपचार केंद्र में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details