राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवती से छेड़खानी पर युवक के बाल काटे, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news

युवती से छेड़खानी पर ग्रामीणों ने एक युवक के बाल काट (Young man hair cut video viral) दिए. आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर एक युवती से छेड़खानी की. आरोपी युवक के बाल काटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Young man hair cut for molesting girl
Young man hair cut for molesting girl

By

Published : Nov 23, 2022, 4:25 PM IST

जोधपुर. बोरानाडा थाना क्षेत्र के एक गांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक युवक के बाल काट (Young man hair cut video viral) रहे हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बताया जा रहा है (Young man hair cut for molesting girl) कि युवक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की थी जिसपर उसे लोगों ने दबोच लिया. ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पीटने के बाद उसके बाल काट दिए. यह मामला बोरानाडा थाने में दर्ज भी कराया गया है.

थाना अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि एक युवक उसके घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो युवक है उस पर छेड़छाड़ का आरोप है. वीडियो में आरोपी के बाल काटकर उसे सजा दी जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बोरानाडाथाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि वीडियो उनको भी मिला है लेकिन अभी तक जिस युवक का वीडियो है उसने किसी तरह की रिपोर्ट नहीं दी है.

युवती से छेड़खानी पर युवक के बाल काटे

पढ़ें.नागौर : दबंगों ने युवक को पीटा, बाल काटे, वीडियो वायरल किया..आहत युवक ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details