जोधपुर. ऑनलाइन बिजनेस करने का प्रलोभन देकर दोस्ती करके एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में महिला ने मामला दर्ज करवाया है.
महिला ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अनिल जांगिड़ उससे ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए बात की और मोबाइल नंबर लिए. इसके बाद लगातार बातचीत होती रही. यह सिलसिला पिछले साल शुरू हुआ था. रिपोर्ट में बताया कि युवक दिसंबर में फोन पर बात करने के बाद एक दिन उसके घर आया. आरोप है कि युवक साथ में लेकर आए कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला रखा था. पीड़िता ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे बेहोशी छा गई. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया. जिसका वीडियो भी बना लिया और फोटो भी ले लिए.