जोधपुर. जिले के शास्त्री नगर पुलिस थाने में एक मामला सामने आया है. जहां महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया. महिला कांस्टेबल अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
महिला कांस्टेबल का Video बनाकर सोशल मीडिया पर किया Viral...चार के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के शास्त्री नगर पुलिस थाने में एक मामला सामने आया है. जहां महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया. महिला कांस्टेबल अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
शास्त्री नगर पुलिस थाने अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर पुलिस थाने के पास पुलिस क्वार्टर में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल ने रिपोर्ट दी है. उन्होने बताया कि महिला अपने परिचित लोगों के साथ बैठकर बात कर रही थी. उसी दौरान साथ आए युवकों ने उसकी फोटो खींच ली और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आपत्तिजनक कमेंट आने लगे जिससे महिला कांस्टेबल परेशान हो गई. जिसके बाद महिला ने 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दी है.
पुलिस ने महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों की तलाश कर रही है. सूत्रों की मानें तो फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में एक पुलिस कांस्टेबल का भी नाम सामने आ रहा है. लेकिन, शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पुलिसकर्मी के होने पर पुष्टि नहीं की है.