राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: जमीनी विवाद में व्यक्ति की मौत का मामला, मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े ग्रामीण - Shaitan Singh Nagar

जोधपुर के लोहावट में बुधवार को एक व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में गुरुवार को जाट समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर शव नहीं उठाने पर अड़े रहे.

शैतान सिंह नगर  गोली मारकर हत्या  जमीनी विवाद के चलते हत्या  शव को लेकर प्रदर्शन  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहावट  jodhpur news  crime news  rajasthan news  Community Health Center Lohavat  Murder due to ground dispute  Shot dead in jodhpur
मांगों को लेकर ग्रामीण शव नहीं उठाने पर अड़े

By

Published : Oct 29, 2020, 4:58 PM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट के शैतान सिंह नगर में बुधवार रात जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मृतक के परिजन और जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लोहावट थानाधिकारी को निलंबित करने साथ ही मृतक परिवार के आश्रितों को 25 लाख का मुआवजा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए और शव नहीं उठाने पर अड़ गए.

मांगों को लेकर ग्रामीण शव नहीं उठाने पर अड़े

जाट समाज द्वारा शव नहीं उठाने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी सहित कई थानों का जाब्ता वहां तैनात कर दिया गया है. वहीं एएसपी दीपक कुमार शर्मा बुधवार रात से लोहावट में डेरा डाले हुए हैं और मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: जमीनी विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे जमीनी विवाद ने बुधवार देर रात खूनी रूप ले लिया. एक पक्ष के करीब 25-30 लोगों द्वारा बीती रात शैतान सिंह नगर में चुतराराम के घर पर धावा बोलते हुए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. चुतराराम की गोली मारकर हत्या करने की सूचना के बाद जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट अस्पताल पहुंचे और शव नहीं उठाने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details