जोधपुर. पावटा चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी वीडियो में बस कंडक्टर से पैसे ले रहा है. ये वीडियो 17 सितंबर का बताया जा रहा है. वहीं मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यातायात पुलिसकर्मी ने बस के कंडक्टर से पैसे मांगे. उसके बाद बस के कंडक्टर ने यातायात पुलिसकर्मी से अपने परिचित की बात करवाई और दोनों के बीच बात होने के बाद बस के कंडक्टर ने यातायात पुलिसकर्मी को पैसे दे दिए. आरोप लगाया है कि यातायात पुलिसकर्मी पावटा चौराहा किसान भवन के पास बने बस स्टॉप पर तैनात होकर आने जाने वाली बसों से वसूली करता है. हर आने जाने वाली बसों से पुलिस कर्मी द्वारा पैसे भी लिए जाते है.