भोपालगढ़ (जोधपुर). स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वायर से निपटने के लिए स्क्रीनिंग का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा और स्वास्थ्य के निदेशक ने बताया कि आशा सहयोगी घर-घर जाकर जो सर्वे किया है, उसे 20 मार्च से पहले एम ओ पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करें.
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया गया कि असंक्रामक बीमारी के संदिग्ध रोगी पाए जाते हैं, तो उनकी स्क्रीनिंग समय पर करके उनका इलाज सुनिश्चित किया जाए. जिन-जिन ब्लॉक का सर्वे का प्रतिशत कम था, उन सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय पर सर्वे करवाकर ऑनलाइन एंट्री करवाई जाए.