जोधपुर.अधिसूचना के अनुसार जिला जज स्तर की 210 रिक्तियां इस वर्ग की स्ट्रेंथ 562 पद होने पर है. अधिसूचना के अनुसार अगर स्ट्रेंथ 591 हो जाती है तो रिक्तियों की संख्या बढ़कर 239 हो सकती है. इसी प्रकार सीनियर सिविल जज स्तर के पदों की स्ट्रेंथ 366 हुई तो वैकेंसी की संख्या 150 होगी. अधिसूचनाओं के अनुसार जिला जज स्तर पर 210 वैकेंसी में से 76 पद सीधी भर्ती से तथा लिमिटेड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन प्रमोशन से 13 और सीधे प्रमोशन से 121 रिक्तियों पर भर्ती होगी. अब अगर डीजे स्तर के वर्ग में स्ट्रेंथ 591 होगी तब कुल वैकेंसी 239 होगी.
इसमें सीधी भर्ती से 83 प्रमोशन, इसके अलावा थ्रू लिमिटेड कॉम्पिटिटिव एग्जाम के माध्यम से 16 और सीधी प्रमोशन के माध्यम से 140 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसी प्रकार सीनियर सिविल जज पदों की स्ट्रेंथ 316 होने पर वर्ष 2020-21 के लिए वैकेंसी 71 होगी. 65 प्लास फ्यूचर वैकेंसी 6 होगी. वहीं इस वर्ग की स्ट्रेंथ 366 होने पर वर्ष 2020-21 के लिए 150 पदों की वेकेंसीज होगी जिसमें 137 प्लस फ्यूचर वैकेंसी के लिए 13 पद आरक्षित रखे जाएंगे.
जोधपुर कोर्ट ने डिस्कॉम के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई: