भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले में भोपालगढ़ के सुरपुरा खुर्द निवासी एक युवक की शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई. जिनका शव भोपालगढ़ के राजकीय सामुदायिक अस्पताल लाया गया, जहां मोर्चरी में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सुरपुरा खुर्द के निवासी दिनेश पुत्र पनाराम मेघवाल उम्र 26 साल शनिवार दोपहर अपने गांव सुरपुरा खुर्द से पालड़ी राणावता जा रहा था. ऐसे में बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.