जोधपुर.शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को बासनी रेलवे स्टेशन के सामने दो गुटों के बीच हुई मारपीट में घायल अधेड़ की एम्स में मौत के बाद पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. झगड़े का कारण मृतक द्वारा ई-मित्र संचालक को चोर कहना सामने आया है. जिसके बाद कहासुनी से विवाद आगे बढ़ा.
पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की. आरोपी घटना के बाद जोधपुर से गायब होने के लिए घर से निकल गए थे. पुलिस ने रात को जानकारी मिलते ही तीन अलग-अलग टीम में बना दी थी. प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि इसके चलते आरोपी जोधपुर शहर से ज्यादा दूर नहीं जा सके. सभी को अलग-अलग जगह से ट्रैस कर पुलिस ने उनको शनिवार को दस्तयाब कर लिया. रविवार को पुलिस उनको कोर्ट में पेश करेगी.
पढ़ें:जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात
चोर कहने से हुआ विवाद:पुलिस ने बताया कि मृतक रणविजय (45) मुख्य आरोपी देव शर्मा (23) के ई-मित्र के बाहर ही बैठा रहता था. चार दिन पहले उसने देव शर्मा से कहा कि ई-मित्र वाले चोर होते हैं. इसको लेकर देव शर्मा ने आपत्ति जताई. इसके बाद रणविजय ने उसे अभद्र गालियां दीं. दोनों के बीच कहासुनी हो गई. शुक्रवार को रणविजय बासनी स्टेशन की पार्किंग में अपने दो साथियों के साथ बैठा था. इसकी जानकारी देव शर्मा को मिली, तो वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और आपस में बहस हुई. इस दौरान देव शर्मा को उसने अभद्र गालियां निकाली. इसके बाद दोनों आपस में भीड़ गए. लेकिन रणविजय के साथ आए लोग वहां से भाग गए. वह अकेला रह गया. देव शर्मा और उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर दी. घायलावस्था में उसे वहां छोड़ कर चले गए.
पढ़ें:बस की टाइमिंग को लेकर विवाद में हुई फायरिंग, गोली लगने से ड्राइवर घायल
घायल खुद गया था अस्पताल:थाना अधिकारी शफीक खान ने बताया कि शुक्रवार शाम को रणविजय सिंह और देव शर्मा के बीच झगड़ा हुआ था. रणविजय के साथ भी कुछ लोग थे, लेकिन बाद में भाग गए. जबकि देव शर्मा उसके साथी मनीष कुमार (19), सुकांत सिंह (18), मिकी कुमार (19), मोहित (18) और राहुल वैष्णव (19) वहीं रहे. उन्होंने रणविजय के साथ मारपीट की. जिससे उसके पेट में चोट आई. घायल अवस्था में उसने अपने भाई को फोन किया और घटनाक्रम के बारे में बताया. इसके बाद खुद ही एक ऑटो लेकर एम्स चला गया और भर्ती हो गया. लेकिन कुछ देर बाद ही एम्स में उसकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई. डॉक्टर ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके पेट की तिल्ली फट गई. इससे इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.