राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: लोहावट में चोरों ने मकान में लगाई सेंध, लाखों के जेवरात और नगदी लेकर पार - चोरी का मामला

लोहावट के भाखरी गांव में चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गया. सुबह जगने पर परिवार के सदस्यों को चोरी की वारदात की जानकारी मिली. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौक मुआयना किया है.

Lohawat news, theft case,  jewelery
लोहावट में चोरों ने मकान में लगाई सेंध

By

Published : Aug 11, 2020, 8:40 AM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट के भाखरी गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए खरिंगयो को ढाणी में एक मकान में सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए के जेवरात सहित नगदी पर हाथ-साफ कर दिया है. सुबह जगने पर घर के सदस्यों को चोरी की वारदात की जानकारी मिली. चोरी की सुचना पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, एएसपी दीपक कुमार शर्मा भी भाखरी गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया.

यह भी पढ़ें-Exclusive: राहुल गांधी और अशोक गहलोत ही मेरे नेता: विधायक भंवरलाल शर्मा

जानकारी अनुसार खरिंगयो को ढाणी भाखरी में हरलाल राम विशनोई के घर पर अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे से दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया. चोरो ने घर में बने कमरों के ताले तोड़ लोहे बक्सों में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ-साफ कर दिया है. वहीं परिवार के सभी सदस्य घर के आगे बने आंगन में सो रहे थे, लेकिन उन्हें चोरी की वारदात की भनक तक नहीं लगी.

यह भी पढ़ें-पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद बनी सहमति, आलाकमान ने अपनाया ये फॉर्मूला

सुबह जब परिवार के सदस्य जगे तो देखा कि घर का समान बिखरा पड़ा था. चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चुरा कर ले गए हैं. लोहावट क्षेत्र में हुई इस चोरी की वारदात की सुचना पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, फलोदी एएसपी दीपक कुमार शर्मा भाखरी गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details