जोधपुर.सोजती गेट इलाके में स्थित सचदेवा होटल में मंगलवार रात को एक कार में सवार होकर आए चार युवकों ने होटल मैनेजर का अपहरण कर लिया. चार में से 2 युवक होटल के अंदर गए. कपड़े से मुंह ढक कर काउंटर पर पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने पहले तो यहां मौजूद मैनेजर प्रकाश सोनी निवासी इलाहाबाद, उतरप्रदेश के साथ मारपीट की.
यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपियों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट भी की और यहां से जबरन घसीट कर मैनेजर प्रकाश को हथियार की नोंक पर जबरन उठाकर ले गए. पीड़ित का आरोप है, कि इस दौरान आरोपियों ने उससे 50 हजार की फिरौती मांगी, लेकिन उसके पास केवल 500 रुपए ही थे. इसके बाद आरोपियों ने उसे विनायकियाय गांव के पास सुनसान इलाके में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.