राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: होटल मैनेजर का अपहरण, बदमाशों ने पैसे छीनने के बाद छोड़ा - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में बदमाशों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. सोजती गेट में मंगलवार रात बदमाशों ने एक होटल मैनेजर का अपहरण कर उससे पैसे छीन उसे सुनसान इलाके में छोड़ दिया.

robbery incident in Jodhpur, जोधपुर में लूट, जोधपुर होटल मैनेजर अपहरण
जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

By

Published : Jan 1, 2020, 12:44 PM IST

जोधपुर.सोजती गेट इलाके में स्थित सचदेवा होटल में मंगलवार रात को एक कार में सवार होकर आए चार युवकों ने होटल मैनेजर का अपहरण कर लिया. चार में से 2 युवक होटल के अंदर गए. कपड़े से मुंह ढक कर काउंटर पर पहुंचे और पहुंचते ही उन्होंने पहले तो यहां मौजूद मैनेजर प्रकाश सोनी निवासी इलाहाबाद, उतरप्रदेश के साथ मारपीट की.

जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपियों ने मैनेजर के साथ जमकर मारपीट भी की और यहां से जबरन घसीट कर मैनेजर प्रकाश को हथियार की नोंक पर जबरन उठाकर ले गए. पीड़ित का आरोप है, कि इस दौरान आरोपियों ने उससे 50 हजार की फिरौती मांगी, लेकिन उसके पास केवल 500 रुपए ही थे. इसके बाद आरोपियों ने उसे विनायकियाय गांव के पास सुनसान इलाके में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए.

पढे़ें- अलवर: IOC की पाइप लाइन में नोजल लगाकर क्रूड ऑयल करते थे चोरी, पुलिस ने पकड़ा

पीड़ित की सूचना के बाद उदय मंदिर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस कार के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक अबतक पीड़ित ने कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन किसी लेनदेन का विवाद में अपहरण का अंदेशा जताया जा रहा है. पुलिस का कहना है, कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details