राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्लेटिनम जुबली वर्ष के तहत जजेज व अधिवक्ताओं में क्रिकेट मैच, अधिवक्ता इलेवन रहा विजेता - बरकतुल्लाह खान स्टेडियम

राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष के तहत हाईकोर्ट जजेज और अधिवक्ताओं के बीच 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया. इसमें अधिवक्ता इलेवन ने जजेज इलेवन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Rajasthan High Court Platinum Jubilee year
राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 7:37 PM IST

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली वर्ष के सेलिब्रेशन के तहत शनिवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में हाईकोर्ट जजेज इलेवन बनाम एडवोकेट इलेवन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मैच में एडवोकेट इलेवन ने हाईकोर्ट जजेज इलेवन को 7 विकेट से हराकर कप जीता.

बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच में हाईकोर्ट जजेज इलेवन ने निर्धारित ओवर में 130 बनाए. वहीं जवाब में उतरी एडवोकेट इलेवन ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के दौरान केन्द्र सरकार के डिप्टी सॉलीसिटर जनरल मुकेश राजपुरोहित ने मैच का सीधा प्रसारण किया, तो वहीं जजेज ने भी बीच-बीच में उत्साहवर्धन किया. हाईकोर्ट के कार्यवाहक सीजे एमएम श्रीवास्तव के नेतृत्व में जयपुर पीठ व जोधपुर हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी जजेज मैदान में मौजूद रहे.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में मैत्री मैच का हुआ आयोजन.. जिला प्रशासन की टीम ने दर्ज की जीत

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संदीप मेहता व कार्यवाहक सीजे एमएम श्रीवास्तव ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की. मैच के मैन ऑफ द मैच अधिवक्ता अजिताभ आचार्य, बेस्ट बॉलर जस्टिस अविनाश झिंगन, बेस्ट बेट्समैन जस्टिस विनित कुमार माथुर को दिया गया. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा व न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे. मैच के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित अपने पदाधिकारियों के साथ राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया अपने पदाधिकारियों के साथ मौजूद रहे.

पढ़ें:झालावाड़: मैत्री मैच में 6 विकेट से जीती कोर्ट इलेवन की टीम

मैच के दौरान जस्टिस विजय विश्नोई, जस्टिस अरूण भंसाली, जस्टिस पंकज भंडारी, जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, जस्टिस दिनेश मेहता, जस्टिस विनित कुमार माथुर, जस्टिस मनोज कुमार गर्ग, जस्टिस इन्द्रजीत सिंह, जस्टिस अविनाश झिंगन, जस्टिस फरजंद अली, जस्टिस सुदेश बंशल, जस्टिस विनोद कुमार भारवानी, जस्टिस मदन गोपाल व्यास,जस्टिस रेखा बोराणा, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस डॉ नुपूर भाटी, जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी, जस्टिस अशोक कुमार जैन, जस्टिस योगेन्द्र कुमार पुरोहित, जस्टिस भुवन गोयल व जस्टिस आशुतोष कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details