राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बावड़ी कलां मामले को लेकर पीड़ित परिवारों का धरना 9वें दिन भी जारी

जोधपुर के फलोदी में दलित समुदाय के लोगों पर कुछ महीनों पहले अत्याचार हुआ था. जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की आस में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में उनका यह धरना 9वें दिन भी जारी रहा.

Strike of victim families, पीड़ित परिवारों का धरना जारी
पीड़ित परिवारों का धरना जारी

By

Published : May 17, 2020, 12:36 AM IST

फलोदी (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कला में पिछले महीने दलित समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार हुआ था. ऐसे में पीड़ित परिवारों द्वारा फलोदी पुलिस थाने के आगे दिया जा रहा धरना शनिवार को 9वें दिन भी जारी रहा.

वहीं इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने, षडयंत्र के मुख्य आरोपी सरपंच भेरू सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार करने, हमले में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करने की मांग पीड़ित परिवारों द्वारा की जा रही हैं. इस धरने में निंबूराम, टोपणराम, देऊराम, पप्पूराम, कस्तूराम, मूली देवी, मीरा देवी, भंवरी देवी, सदु देवी, रोशनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंःSMS हॉस्पिटल में जांच कराना हुआ महंगा, यहां जानें किस जांच में कितनी हुई बढ़ोतरी...

पीड़ित पक्ष के सदस्य देऊलाल मेघवाल ने बताया कि एक महीने में दलित समुदाय के साथ घर में घुसकर मारपीट करने, महिलाओं की लज्जा भंग करने, रात में सामूहिक हमला करने की चार वारदातों को अंजाम दिया जा चुका हैं. इन सभी वारदातों में बावड़ी कला के सरपंच भैरू सिंह राजपुरोहित और उनके समर्थकों की मुख्य भूमिका रही है.

पढ़ेंःराज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

पीड़ित पक्ष ने शुक्रवार को सीएम, पुलिस महानिदेशक, आईजी, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण को एक ज्ञापन भिजवाया. इस ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाया जाए. पीड़ित परिवारों ने बताया कि सरपंच भेरू सिंह राजपुरोहित द्वारा सुनियोजित तरीके से इस मामले की दलित समुदाय का आपसी मामला बताया जा रहा है जो कि सरासर झूठ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details