राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सीवरेज का पानी घुसा घरों में, परेशान लोगों ने रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन - sewerage water entered homes in jodhpur

जोधपुर में टूटी सड़कें और सीवरेज की अव्यवस्था कई जगह पर देखने को मिल रही है. वहीं, गंदा पानी लोगों के घरों में घुस चुका है, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों ने आक्रोश में पाल रोड को जाम किया. वहीं नगर निगम एक्सईएन से लिखित में आश्वासन लेने के बाद लगभग 3 घंटे बाद रास्ता खोला गया.

Sewerage water in jodhpur, सीवरेज की अव्यवस्था

By

Published : Sep 1, 2019, 4:14 PM IST

जोधपुर.जोधपुर में टूटी सड़कें और सीवरेज की अव्यवस्था कई जगह पर देखने को मिल रही है. वहीं इस बारे में नगर निगम चुप्पी साधे बैठा है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के वार्ड नंबर 3 से देखने को मिला. जहां क्षेत्र में सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में 2 फीट तक घुस चुका है. जिसके चलते आज नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पाल रोड को जाम कर दिया.

जोधपुर में सीवर का गंदा पानी घरों में घुसा

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सीवर लाइन टूटी पड़ी है. उसका गंदा पानी घरों में घुस चुका है. जिससे कि क्षेत्र में रहने वाले बच्चे बीमार हो रहे हैं. क्षेत्रवासियों द्वारा पार्षद और महापौर को कई बार पत्र लिखने के बाद भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही रूप नगर क्षेत्र में चलने वाली स्कूलों ने भी अपनी छुट्टियां कर दी है. क्षेत्रवासियों द्वारा पाल रोड पर रास्ता जाम किया गया, साथ ही नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लगभग 3 घंटे तक क्षेत्रवासियों ने रास्ते को बंद रखा, लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम से कोई अधिकारी उनसे बात करने नहीं आया और ना ही पार्षद मौके पर पहुंची. रास्ता जाम करने की सूचना मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

यह भी पढ़ें. भामाशाह द्वारा बनाए गए स्कूल के गेट को तोड़ने पर ग्रामीणों में रोष, कलेक्टर से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से रास्ता खोलने को लेकर समझाइश शुरू की. लेकिन क्षेत्रवासी अड़े रहे और उन्होंने कहा कि जब तक निगम से कोई भी अधिकारी हमसे बात करने नहीं आएगा तब तक हम लोग रास्ता नहीं खोलेंगे. लगभग 3 घंटे रास्ता बंद करने के बाद नगर निगम एक्सईएन मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीवरेज का काम जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया. क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम एक्सईएन से लिखित में आश्वासन लेने के बाद लगभग 3 घंटे बाद रास्ता खोला गया.

साथ ही क्षेत्र वासियों का कहना है कि अगर समय रहते नगर निगम द्वारा सीवरेज का कार्य पूरा नहीं करवाया गया तो क्षेत्रवासियों द्वारा फिर से आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details