जोधपुर.जोधपुर में टूटी सड़कें और सीवरेज की अव्यवस्था कई जगह पर देखने को मिल रही है. वहीं इस बारे में नगर निगम चुप्पी साधे बैठा है. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के वार्ड नंबर 3 से देखने को मिला. जहां क्षेत्र में सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में 2 फीट तक घुस चुका है. जिसके चलते आज नगर वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पाल रोड को जाम कर दिया.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सीवर लाइन टूटी पड़ी है. उसका गंदा पानी घरों में घुस चुका है. जिससे कि क्षेत्र में रहने वाले बच्चे बीमार हो रहे हैं. क्षेत्रवासियों द्वारा पार्षद और महापौर को कई बार पत्र लिखने के बाद भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही रूप नगर क्षेत्र में चलने वाली स्कूलों ने भी अपनी छुट्टियां कर दी है. क्षेत्रवासियों द्वारा पाल रोड पर रास्ता जाम किया गया, साथ ही नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लगभग 3 घंटे तक क्षेत्रवासियों ने रास्ते को बंद रखा, लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम से कोई अधिकारी उनसे बात करने नहीं आया और ना ही पार्षद मौके पर पहुंची. रास्ता जाम करने की सूचना मिलते ही चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची.