राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोहदों से निपटने के लिए आत्मरक्षा के गुर सीख रहीं बेटियां... - bhopalgarh news

राज्य सरकार की ओर से पूरे प्रदेश के साथ जोधपुर जिले के भोपालगढ़ ब्लॉक में शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फिलहाल यहां 64 अध्यापिका आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं.

आत्मरक्षा के गुर, शिक्षिका सिख रही आत्मरक्षा के गुर, Self-defense tricks taught,  , Teacher learning self defense tricks, जोधपुर न्यूज, भोपालगढ़ न्यूज, bhopalgarh news, jodhpur latest news
भोपालगढ़ में सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर

By

Published : Dec 18, 2019, 8:20 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).राजस्थान में सरकार शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है. इसी के चलते जिले के भोपालगढ़ में भी 10 दिन का कैंप लगाया गया है, जिसमें शिक्षिकाओं को आत्मा रक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा आत्मरक्षा के गुर सीखने के बाद यही बेटियां आगे जाकर स्कूलों में बच्चियों को आत्म रक्षा के लिए तैयार करेंगी.

भोपालगढ़ में सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर

भोपालगढ़ कस्बे के चुन्नी देवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन अध्यापिकाओं के प्रशिक्षण के लिए शिक्षा विभाग ने मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए हैं. पूर्व में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर इन अध्यापिकाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार कर रही हैं.

दस दिन में होगी पारंगत, उम्र भी नहीं बनी बाधा...

प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही शिक्षिकाओं को दस दिन लगातार प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण में आत्मरक्षा के सभी सामान्य गुर सिखाऐ जाएंगे. 48 साल की राजूबाला कहती हैं कि इंसान के हौसले बुलंद होने चाहिए, उम्र का क्या है. बता दें कि राजूबाला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लवारी में इंग्लिश टीचर हैं.

गज सिंह पुरा बेड़ो की ढाणी से 37 साल की सविता चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में बालिकाओं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वह निंदनीय है. अब महिलाओं और बालिकाओं को अधिक संख्या में आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए आगे आना चाहिए. इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें : चूरू: दुष्कर्म मामले में एक हफ्ते चली सुनवाई, 7वें दिन आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

टीम जो महिलाओं को कर रही तैयार...

प्रशिक्षकों की टीम में शिविर प्रभारी गिरधारीलाल गर्ग ने बताया कि केआरपी, सुशीला विश्नोई, पुष्पा चारण, संजू शेखावत, सुशीला तारा चौहान प्रशिक्षण दे रही हैं. इन महिलाओं को जिला स्तर से विशेष रूप से राजस्थान पुलिस के कमांडो टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details