जोधपुर.सूर्यनगरी में लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई से अधिकृत क्रिकेट मैचों की शुरूआत हो रही है. 32 साल बाद बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रणजी मैच होगा. घरेलू श्रेणी के इस क्रिकेट मैच में छत्तीसगढ और राजस्थान की टीमें 17 से 21 जनवरी तक खेलेंगी. इसके लिए सोमवार को टीमों ने स्टेडियम में पसीना बहाया. खास बात यह है कि इस स्टेडियम में बड़े मैचों की शुरूआत जब अशोक गहलोत पहली बार मुख्यमंत्री बने, तब हुई थी. लेकिन 2002 के बाद से यहां बीसीसीआई का कोई मैच नहीं हुआ. अब वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट की कमान संभाली, तो जोधपुर को वापस मैच मिला है. यानी की सीनियर गहलोत की शुरूआत को सही आगाज तक जूनियर गहलोत पहुंचा रहे हैं. वैभव गहलोत के प्रयास से ही यहां गत दिनों टी20 लिजेंड क्रिकेट लीग के तीन मैच आयोजित हुए थे.
30 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्टेडियम: वैभव गहलोत के पहली बार आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद इस स्टेडियम को तैयार करने की कवायद शुरू हुई. सरकार के सहयोग से जोधपुर जेडीए ने 30 करोड़ खर्च कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं यहां विकसित की. इसके बाद आरसीए से एमओयू हुआ. बीसीसीआई की टीमों ने यहां का दौरा किया. लीजेंड क्रिकेट लीग के मैचों में स्टेडियम की भव्यता सामने आई थी.
पढ़ें:रणजी सीजन: राजस्थान में होंगे 4 मुकाबले, पहली बार जोधपुर में खेला जाएगा रणजी मैच