राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: सूरसागर के कार्यकर्ता बोले-वैभव गहलोत हार गए, तो हमारी क्या गलती? हमें सीएम हाउस में नहीं मिलती एंट्री - Congress workers unhappy with party in Jodhpur

जोधपुर के सूरसागर सीट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैभव गहलोत हार गए, तो इसमें उनकी गलती नहीं है. उन्हें सीएम हाउस में एंट्री नहीं दी जाती है.

Congress workers unhappy with party in Jodhpur
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 19, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 11:10 PM IST

जोधपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार तय हो रहे हैं. दिल्ली में बैठकें चल रही हैं. इस बीच कांग्रेस के लिए जोधपुर की सूरसागर सीट गलफांस बनी हुई है. इसके चलते गहलोत के घर में कलह हो रही है. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सीएम अशोक गहलोत से नाराज हैं. उनका कहना है कि अगर वैभव गहलोत चुनाव हार गए, तो इसमें हमारी क्या गलती है? कार्यकर्ता तो सिर्फ भागदौड़ कर सकता है. हार जीत तो उम्मीदवार के कर्मों से होती है. हमारे काम नहीं होते. सीएम हाउस में एंट्री नहीं होती.

बुधवार को जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी में सूरसागर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में दोनों जिलाध्यक्ष सलीम खान व नरेश जोशी को खरी-खरी सुनाई. पार्षद शहाबुद्दीन, निसार अहमद और पूर्व पार्षद राजेश बोराणा ने भड़ास निकाली. दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी निशाने पर रहे और पार्षद निसार अहमद तो लड़ने पर उतारु हो गए. संगठन मंत्री ओमकार वर्मा ने बीच-बचाव किया. तेज बहस के बीच जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी भी पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ता बोलते रहे.

पढ़ें:नागौर में कांग्रेस के वन टू वन फीडबैक में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

हालांकि इस पूरे मसले को दोनों जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान ने घर की बात कहकर किनारा कर लिया. बैठक में पूर्व पार्षद राजेश बोराणा ने कहा कि सूरसागर का कार्यकर्ता हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वोटर को बूथ तक कार्यकर्ता ही लेकर जाता है. हालांकि जब वे सीएम हाउस जाते हैं, तो अंदर नहीं जाने दिया जाता है. कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस ने क्या पॉलिसी तैयार की है. 20 साल से वार्ड अध्यक्ष नहीं है. जिलाध्यक्ष के पास पावर नहीं है. प्रदेशाध्यक्ष के पास सारे पावर हैं. वैभव गहलोत चुनाव हार गए, तो इसमें हमारा क्या कसूर है.

पढ़ें:कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय पार्षद में हुई जमकर तू-तू मैं-मैं, महिला पार्षद ने लगाया अभद्रता का आरोप, मामला दर्ज

एक लाइन के प्रस्ताव पर उठे सवाल: बैठक में पार्षद शहाबुद्दीन ने कहा कि अशोक गहलोत जिसे भी टिकट देंगे, हम उनके साथ हैं. लेकिन एक लाइन का प्रस्ताव किस बैठक में पारित हुआ. कार्यकर्ताओं ने इस बैठक और प्रस्ताव पर जमकर सवाल खड़े किए. इस दौरान पार्षद निसार अहमद किसी बात को लेकर जिलाध्यक्ष नरेश जोशी के सामने हो गए. संगठन मंत्री ने बीच-बचाव किया.

पढ़ें:Police At Rahul's Residence : पुलिस की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ता बौखलाए, कहा- 'अमृतकाल' नहीं, 'आपातकाल' है

सूरसागर में चेहरा बदलने की कवायद:सूरसागर में कांग्रेस लगातार चार चुनाव हार चुकी है. गत बार प्रत्याशी बनाए गए प्रो अयूब को सरकार ने आरपीएससी सदस्य बना दिया. जिसके बाद से अब यहां चेहरा बदलने की कवायद चल रही है. अल्पसंख्यक अपना दावा नहीं छोड़ रहे हैं, जबकि अल्पसंख्यक प्रत्याशी लगातार चुनाव हार रहे हैं. इस बार पार्टी को चेहरा बदलना है.

Last Updated : Oct 19, 2023, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details