जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी की तीसरी सूची में जोधपुर जिला निर्वाचन क्षेत्र की 10 सीटों में से 9 की स्थिति साफ हो गई है. पार्टी ने गुरुवार की सूची में 7 प्रत्याशियों की घोषणा की है. इनमें फलौदी के पब्बाराम विश्नोई के अलावा सभी गत चुनाव हारे हुए उम्मीदवार हैं. जिले में शेरगढ़ विधानसभा प्रत्याशी को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. यहां प्रत्याशी बदलने की कवायद चल रही है. लेकिन बड़े नेताओं की आपसी खींचतान के चलते अभी निर्णय अटक गया है. गुरुवार की सूची के साथ जिले की 6 सीटों पर कांग्रेस भाजपा की आमने-सामने की स्थिति साफ हो गई है. सरारपुरा से नए चेहरे के रूप में प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को उतारा गया है. वे पहले जेडीए के चेयरमैन रह चुके हैं.
पुराने चेहरों पर दांव:भाजपा ने जिले की 10 सीटों में से 8 पर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. सूरसागर में चेहरा बदला है, जबकि शेरगढ़ का प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुआ है. इनके अलावा सभी जगह पर गत बार चुनाव हारे उम्मीदवारों को ही पार्टी ने वापस मैदान में उतारा है. इनमें भोपालगढ़ से पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल, लूणी से पूर्व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, लोहावट से पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, ओसियां से पूर्व संसदीय सचिव भैराराम सियोल को उतारा है. जोधपुर शहर से अतुल भंसाली गत बार हारे थे. उन पर विश्वास जताया है. मौजूदा विधायक पब्बाराम विश्नोई को फलौदी से उतारा है.