राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर निगम चुनाव की तैयारी शुरू, कल निकलेगी वार्डों के आरक्षण की लॉटरी

जोधपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिसके तहत बुधवार को 160 वार्डों के आरक्षण की लॉटरी जिला कलेक्टर के सामने खोली जाएगी.

Jodhpur news, जोधपुर खबर
जोधपुर में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू

By

Published : Mar 10, 2020, 9:24 PM IST

जोधपुर. जिले में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं. संभवत अगले माह जोधपुर के दोनों निगम उत्तर और दक्षिण के लिए चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए बुधवार को वार्डों के आरक्षण की लॉटरी खोली जाएगी. जिला कलेक्टर की अगुवाई में लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण होगी. जिसमें दोनों नगर निगम के कुल 160 वार्डों के लिए लॉटरी खुलेगी. इस लॉटरी में सामान्य, ओबीसी, सामान्य महिला, ओबीसी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे.

जोधपुर में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू

हाल ही में सरकार ने भी अप्रैल माह में चुनाव कराने के संकेत दिए थे, इसके चलते यह तैयारी की जा रही है. जोधपुर नगर निगम के चुने हुए बोर्ड का कार्यकाल गत वर्ष 27 नवंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव करवाने के बजाय पहले जोधपुर नगर निगम का परिसीमन बदला और उसके बाद नगर निगम को दो हिस्सों में बांट दिया.

पढ़ेंः भोपालगढ़ में होली की धूम, लोगों ने दी एक दुसरे को बधाई

इसके चलते चुनाव नहीं करवाए जा सके और यहां कार्यरत नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला को ही दोनों नगर निगम का प्रशासक नियुक्त कर दिया. वार्डों के आरक्षण की लॉटरी के साथ एक बार फिर चुनाव की तैयारी में तेजी आएगी. दोनों ही पार्टियां नगर निगम पर कब्जा करने के लिए जोर आजमाइश करेगी. भाजपा अपने गत बोर्ड के कार्यों के आधार पर एक बार फिर निगम पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. वहीं कांग्रेस राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर निगम में अपना बोर्ड बनाने की कोशिश में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details