जोधपुर. जिले में नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं. संभवत अगले माह जोधपुर के दोनों निगम उत्तर और दक्षिण के लिए चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए बुधवार को वार्डों के आरक्षण की लॉटरी खोली जाएगी. जिला कलेक्टर की अगुवाई में लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण होगी. जिसमें दोनों नगर निगम के कुल 160 वार्डों के लिए लॉटरी खुलेगी. इस लॉटरी में सामान्य, ओबीसी, सामान्य महिला, ओबीसी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित किए जाएंगे.
हाल ही में सरकार ने भी अप्रैल माह में चुनाव कराने के संकेत दिए थे, इसके चलते यह तैयारी की जा रही है. जोधपुर नगर निगम के चुने हुए बोर्ड का कार्यकाल गत वर्ष 27 नवंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने चुनाव करवाने के बजाय पहले जोधपुर नगर निगम का परिसीमन बदला और उसके बाद नगर निगम को दो हिस्सों में बांट दिया.