धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी जोधपुर ग्रामीण जोधपुर.जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में तस्करों की कमर तोड़ने के लिए अब पुलिस ने उनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इसके तहत पुलिस ने जिले के कुख्यात एवं एक लाख रुपए के इनामी तस्कर हनुमान राम विश्नोई का 2 करोड़ का मकान व पेट्रोल पंप सीज किया है. बीते सोमवार को पुलिस ने यह कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर नोटिस चस्पा किए हैं. इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट और जमीन को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है.
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे कई आरोपियों को चिन्हित किया गया है. लगातार ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस ने कपड़ा थाना क्षेत्र निवासी हनुमान राम के चौढ़ा गांव स्थित करीब 2 करोड रुपए का मकान, जोधपुर नेशनल हाईवे पर विष्णु की ढाणी के पास स्थित उसका आईओसी का पेट्रोल पंप, पेट्रोल पंप की जमीन, आइसीआइसीआइ बैंक में उसका खाता सीज किया है. इसके अलावा अन्य तस्करी से कमाई रुपए से खरीदे गए होटल भूखंड भूमि की जानकारी भी ली जा रही है.
पढ़ें Police action against criminals : बदमाश राहुल मीणा के अवैध रेस्टोरेंट पर चला JDA का बुलडोजर, राजधानी में हिस्ट्रीशीटर पर पहली चोट
इस नियम के तहत होती है कार्यवाही :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत संपति सीज करने का प्रावधान है। इसके तहत एनडीपीएस मामले की जांच या अन्वेषण करने वाले किसी अधिकारी को जांच से यह विश्वास हो जाये कि तस्कर ने अवैध रूप से अर्जित संपत्ति है और ऐसी संपत्ति को आरोपी द्वारा छिपाए जाने, या किसी और को ट्रांसफर करने की आशंका होने पर सीज किया जा सकता है। इस धारा के तहत सिर्फ तस्कर ही नहीं उसके परिवार के वंशज ससुराल पक्ष की संपत्ति भी जब्त की जा सकती है.
पढ़ें माफिया अतीक अहमद की ईडी करेगी 100 करोड़ की संपत्ति जब्त
इन तस्करों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई :
1.राजल पत्नि अनोपराम जाट निवासी ग्वालों की ढाणी तेजपुरा मण्डली, थाना भोपालगढ़
2.सुनील डूडी पुत्र ओपाराम विश्नोई निवासी मतवालों की ढ़ाणी, बाला सती थाना । थाना बिलाड़ा
3.रामलाल पुत्र गोबरराम नाई निवासी बिसलपुर थाना डागियावास
4 पुनाराम पुत्र प्रहलाद राम विश्नोई निवासी केरियों की ढाणी पुलिस थाना कापरड़ा
5.जगदीश पुत्र जीताराम जाट निवासी दाड़मी थाना आसोप
6.पवन गुरू पुत्र सुमेरचंद ब्राहमण निवासी बालेसर, थाना बालेसर