लोहावट (जोधपुर).जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना नए कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रशासन के लोग भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. लोहावट में शनिवार को एक पुलिस कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने एहतियातन थाने को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी ने बताया कि सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर दो दिन पहले लोहावट पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल की कोरोना जांच करवाई गई थी. शनिवार को आई रिपोर्ट में कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आया. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम थाने पहुंची और पॉजिटिव पुलिस वाले को थाने में ही आइसोलेट कर दिया. संक्रमित कांस्टेबल के संपर्क में आए 6 पुलिसकर्मियों को विभाग ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
पढे़ं:Corona Effect: जेल में बंद कैदी इस बार नहीं मना सकेंगे रक्षाबंधन