राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 5 मोटरसाइकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - मोटरसाइकिल चोर

जोधपुर की फलोदी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं.

मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार,  फलोदी पुलिस
जोधपुर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2020, 3:50 AM IST

फलोदी (जोधपुर).फलोदी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें:8 साल में 200 लोगों को निगल गई नर्मदा, फिर भी नहीं चेत रहा प्रशासन

फलोदी में पिछले कुछ समय से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को दबिश दी और मादाराम, प्रदीप, सचिन, अनवर, रावलसिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू पुलिस की गिरफ्त में फर्जी परीक्षार्थी

चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने अक्टूबर माह में दर्ज हुए मामले में कार्रवाई करते हुए गांव झारिया निवासी फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक ने 21 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था. आरोपी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. गिरफ्तार आरोपी रियाज खान की जगह बीए भाग तृतीय उर्दू का पेपर दे रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details