ओसियां (जोधपुर). क्षेत्र में नकबजनी की वारदात लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से नगदी और जेवरात भी बरामद किए हैं.
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि ओसियां क्षेत्र में नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी जितेन्द्र, निवासी खाबड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. उक्त आरोपी ओसियां क्षेत्र में नकबजनी की वारदातों में वांछित आरोपी था. जिसको थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा खाबड़ा गांव पहुंचकर आरोपी के घर पर दबिश दी गई.
जिसके बाद घर की तलाशी लेने के बाद आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से नकदी, टीवी और जेवरात बरामद करने में सफलता अर्जित की है. वहीं पुलिस द्बारा आरोपी से अन्य नकबजनी की वारदातों के सबंध में पूछताछ जारी है.
पढ़ेंःकर विभाग की वेबसाइट हैक कर सरकार को लगाया करोड़ों रुपये का चूना...ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बता दें कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्दशानुसार नकबजनी की वारदातों में शामिल आरोपियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने कार्रवाई में शामिल थानाधिकारी बाबूराम डेलू, प्रियंका वैष्णव आरपीएस, एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल हंसराज, कानाराम और घेवरराम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.