जोधपुर.12 मई को जोधपुर अपना 561वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है. सूर्य नगरी जोधपुर राजस्थान की संस्कृति की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है. सूर्य नगरी जोधपुर के स्थापना दिवस पर पूरे दिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तो वहीं कल राजकीय उम्मेद स्टेडियम से विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
जोधपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अलग-अलग संगठनों ने किया दीपदान
पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखने वाला सूर्य नगरी जोधपुर का 12 मई को 561वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा.
जोधपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर किया दीपदान
सूर्य नगरी जोधपुर के 561वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज अलग-अलग संगठनों की ओर से शहर के ऐतिहासिक गुलाब सागर पर दीपदान के साथ समारोह का आगाज किया. पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक घंटा घर में लोक कलाकारों ने जमकर लोक गीतों पर नृत्य कर एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी. वहीं पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख चौराहों सहित प्रमुख भवनों पर भी विशेष रोशनी से सजावट की गई. समारोह के तहत कल सुबह से ही जोधपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.