लोहावट (जोधपुर). जिले केलोहावट में 21 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर नाबालिग युवती के शव मिलने के मामले में वैष्णव महासंघ जोधपुर द्वार रेलवे पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने की मांग की है.
जोधपुर: निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रेलवे एसपी को सौंपा ज्ञापन - जोधपुर हिन्दी न्यूज
जोधपुर जिले के लोहावट में 21 सितंबर को रेलवे ट्रैक पर नाबालिग युवती के शव मिलने के मामले में वैष्णव महासंघ जोधपुर द्वार रेलवे पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच उच्च अधिकारी से करवाने की मांग की है.
वैष्णव समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने राजकीय रेलवे पुलिस अधिक्षक ममता बारहठ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि लोहावट विशनावास निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की जो मां के साथ घर पर रहकर पढ़ाई करती थी. घटना से दो दिन पहले कुछ व्यक्ति मृतका के घर पर आये और मृतका को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी.
दूसरे दिन मृतका जब घर नहीं आयी तो घर वालों ने इधर-उधर ढूंढा तो मृतका का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था. जिस पर रेलवे पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण आत्महत्या का दर्ज कर जांच शुरू की. ज्ञापन में बताया कि प्रथम दृष्टयता नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डालना प्रतीत होता है. इस घटना में क्षेत्र के बाहुबली लोगों के शामिल होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने को लेकर की है.