राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : संगीत संध्या में फनकारों ने बिखेरी सुरों की सरगम, झूमने को मजबूर हुए श्रोता - सुरों की सरगम

जोधपुर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में संगीत संध्या का आयोजन

By

Published : Jul 12, 2019, 11:56 PM IST

जोधपुर.एक संस्थान की ओर से शुक्रवार शाम डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में संगीत संध्या का आयोजन किया गया. इस संगीत संध्या में पद्मश्री अनूप जलोटा, विख्यात वायलिन वादक दीपक पंडित, गजल गायक जाजिम शर्मा और बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा बघेल ने अपनी प्रस्तुतियां दी.

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में संगीत संध्या का आयोजन

दीपक पंडित के वायलिन वादन पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गए. पंडित ने तबले के साथ वॉल्यूम की जोरदार जुगलबंदी प्रस्तुत की. इसके अलावा उन्होंने जाजिम शर्मा के साथ जगजीत सिंह की गजलों पर धुन दी.

वहीं, प्रतिभा बघेल ने बॉलीवुड के गाने सुना कर दर्शकों का मन मोह लिया. इस संगीत संध्या के प्रमुख आकर्षण दीपक पंडित ही थे. संस्थान के ओम छंगानी ने सभी का स्वागत किया. अनूप जलोटा ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका में रहे. साथ ही हाई कोर्ट के जस्टिस पीके लोहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details