राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, बैंकों पर लटके ताले - ओसियां के बैंक कर्मचारी कोरोना संक्रमित

जोधपुर के ओसियां में कोरोना संक्रमण अब बैंकों तक पहुंच गया है. एहतियात के तौर पर बैंक प्रबंधन ने एसबीआई की शाखा को दो से तीन दिन के लिए बंद कर दिया. जिसके कारण कई उपभोक्ताओं को बिना लेन-देन किए ही वापस लौटना पड़ा.

ओसियां के बैंक कर्मचारी कोरोना संक्रमित, Osian bank employe corona infected
बैंकों पर लगा नोटिस

By

Published : Aug 25, 2020, 5:26 PM IST

ओसियां (जोधपुर). प्रदेश और जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां में कोरोना संक्रमण अब बैंकों में भी पहुंच गया है. एहतियात के तौर पर बैंक प्रबंधन को ओसियां अस्पताल रोड स्थित एसबीआई की शाखा को दो से तीन दिन के लिए बंद करना पड़ा.

ओसियां के कई बैंक कोरोना की वजह से हुए बंद

इस वजह से कुछ उपभोक्ताओं को भी वापस लौटना पड़ा. जोधपुर मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार ओसियां के कुछ बैंकों के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद चिकित्सा टीम की ओर से उक्त बैंकों के सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए. वहीं, एसडीएम रतनलाल रेगर ने बैंकों के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.

पढ़ेंः मेहंदीपुर बालाजी : बालिका अपहरण मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि बैंक प्रबंधन की गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी शाखा का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसके साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने और शाखा को सैनिटाइज करने तक संबंधित शाखा को बंद रखा जाता है. हालांकि, जितने दिन तक शाखा बंद रहेगी, उससे सबसे अधिक परेशानी खाताधारकों को हो रही है.

पढ़ेंः जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय पर किसानों का महापड़ाव रोकने के पूरे इंतजाम, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

बैंकों में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से बैंकिंग कार्य तो प्रभावित हो रहा है साथ ही ग्राहकों को भी दिक्कत हो रही है. ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर प्रबंधन द्वारा शाखा में तैनात सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है और उन्हें सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. वहीं, उपखंड प्रशासन के निर्देश पर अग्रिम आदेश तक शाखा को बंद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details