राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित, 34 साल से लंबित मामलों को किया निस्तारित

ओसियां न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित लोक अदालत में राजीनामा योग्य, सिविल दांडिक,बैंक रिकवरी,न्यायालय, प्रीलिटिगेशन से जुड़े सालों पुराने केस का निपटारा किया गया. न्यायाधीश सिद्धार्थ सांदू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत, National Lok Adalat
साल की आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Dec 15, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 6:31 PM IST

ओसियां (जोधपुर) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया. दिसंबर महीने में तालुका विधिक सेवा समिति ओसियां के तत्वावधान में न्यायाधीश सिद्धार्थ सांदू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी.

साल की आखिरी राष्ट्रीय लोक अदालत

लोक अदालत शिविर में रेफर किए गए राजीनामा योग्य, सिविल दांडिक, बैंक रिकवरी, न्यायालय के 266 मामले प्रीलिटिगेशन से संबंधित 249 प्रकरण रखे गए. जिसमें से न्यायालय के 51 और प्रीलिटिगेशन के 34 साल पुराने लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया.

पढ़ें: जोधपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कार्यशाला

इस दौरान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सांदू, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी रामदेव कड़वासरा,एडवोकेट श्यामलाल ओझा, घेवरराम बिश्नोई, रघुवीर सिंह हरढाणी, चंदनसिंह भाटी, हनुमानसिंह, दिनेश मदेरणा, चुनाराम गर्ग, पेम्पसिंह भाटी, जसवंत सिंह चौहान, राजेंद्र चौधरी, अमर सिंह, रामाकिशन ओझा, नैनू राम बिश्नोई के अलावा न्यायिक कर्मचारी पुखराज दैय्या, अमृतलाल, किशोर कुमार, प्रेम सिंह के अलावा विभिन्न गांवों से आए परिवादी भी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 15, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details