राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने इन्दिरा रसोई में बेली रोटियां, भोजन कर गुणवत्ता परखी - जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड फर्स्ट पुलिया के पास स्थित इंदिरा रसोई (Indira Rasoi in Jodhpur) पहुंचे. यहां उन्होंने इंदिरा रसोई केन्द्र के प्रभारी से भोजन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री की जानकारी ली. यही नहीं, उन्होंने खुद रोटी बेली और भोजन कर गुणवत्ता भी परखी.

Justice Gopal Krishna Vyas reached Indira Rasoi
मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष

By

Published : Oct 30, 2022, 9:16 PM IST

जोधपुर.राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास (Justice Gopal Krishna Vyas reached Indira Rasoi) रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड फर्स्ट पुलिया के पास स्थित इंदिरा रसोई पहुंचे. जस्टिस व्यास ने इंदिरा रसोई केन्द्र के प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं और भोजन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की पौष्टिकता और गुणवत्ता की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया.

जस्टिस व्यास ने खुद बनाई रोटियां: जस्टिस व्यास ने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री (Indira Rasoi in Jodhpur) को देखा और वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद रोटियां बनाईं और गुणवत्ता को परखा. इसके बाद जस्टिस व्यास ने स्वयं भोजन की पर्ची कटवाई और वहीं बैठकर भोजन किया. उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद और इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है.

पढ़ें:Reality Check: ₹8 में भर पेट पौष्टिक आहार मिलने से लोग संतुष्ट, सफाई व्यवस्था भी मिली माकूल

उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है. जस्टिस व्यास ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आम जन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता और आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details