जोधपुर.राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास (Justice Gopal Krishna Vyas reached Indira Rasoi) रविवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड फर्स्ट पुलिया के पास स्थित इंदिरा रसोई पहुंचे. जस्टिस व्यास ने इंदिरा रसोई केन्द्र के प्रभारी से विभिन्न व्यवस्थाओं और भोजन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की पौष्टिकता और गुणवत्ता की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया.
जस्टिस व्यास ने खुद बनाई रोटियां: जस्टिस व्यास ने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री (Indira Rasoi in Jodhpur) को देखा और वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद रोटियां बनाईं और गुणवत्ता को परखा. इसके बाद जस्टिस व्यास ने स्वयं भोजन की पर्ची कटवाई और वहीं बैठकर भोजन किया. उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद और इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है.