राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 3 लाख की चेन स्नैचिंग का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार - jodhpur police

पीपाड़ शहर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने करीब आधा दर्जन गांवो में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

jodhpur news,  rajasthan news
जोधपुर: 3 लाख की चेन स्नैचिंग का पर्दाफाश, 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 10:42 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).पीपाड़ शहर पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने करीब आधा दर्जन गांवो में लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र के मालियों की ढ़ाणी में 15 फरवरी सोमवार को दिनदहाड़े महिला से बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरे ने सोने की कंठी तोड़ ली थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया.

कोटा में लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

कोटा की कुन्हाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटपाट और मादक पदार्थ के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं कैथूनीपोल थाना ने मादक पदार्थ बेचते एक बदमाश को गिरफ्तार कर 55 ग्राम अवैध चरस बरामद किया है. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार

जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 16 फरवरी की शाम को एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर 14 लाख रुपए नगद व आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. परिवार में आने वाले दिनों में बेटी का विवाह होना है. ऐसे में रुपए जमा किए हुए थे, लेकिन एक झटके में चोरों में परिवार की मेहनत पर पानी फेर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details