राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कारागृह में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का मामला, प्रशासन का दावा - विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार के आरोप बेबुनियाद - Rajasthan Hindi news

जोधपुर जिला प्रशासन ने केंद्रीय कारागृह में बंद विचाराधीन (Religious conversion Allegation termed baseless) बंदी सुभाष कुमार की ओर से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Case of Religious Conversion in Central Jail
कारागृह में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव का मामला

By

Published : Jan 31, 2023, 10:39 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय कारागृह जोधपुर में बंद विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार की ओर से जेल में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त बंदियों की ओर से धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने के आरोपों को जिला प्रशासन ने बेबुनियाद बताया है. दो दिन पहले रविवार को जेल में सुभाष के साथ हुई मारपीट के बाद उसने अस्पताल में आरोप लगाया था कि जेल में धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है. इसके लिए उस पर हमला हुआ है. यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जेल प्रशासन को जांच के निर्देश दिए. इस जांच में सुभाष के आरोपों को बेबुनियाद बताया.

एडीएम सिटी (प्रथम) डॉ भास्कर विश्नोई ने बताया कि विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार 29 जनवरी सुबह 11 बजे पानी लेने जा रहा था, तभी अन्य बंदी बरकत अली एवं मारूफ से टकराने पर उनके बीच बहस और गाली-गलौच हुई. ड्यूटी प्रहरी पुखराज ने दोनों को अलग किया. इसी दौरान आपसी झगड़े में सुभाष के नाक पर चोट आने से स्थानीय डिस्पेन्सरी एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार करवाया गया तथा चिकित्सकीय परीक्षण के बाद बंदी को पुनः कारागृह में दाखिल करवा दिया गया है.

पढ़ें. Ruckus in Jodhpur Jail: जोधपुर सेंट्रल जेल में बंदी से मारपीट, धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप

एडीएम ने बताया कि इस मामले में जबरन या किसी भी तरीके से धर्म-परिवर्तन करवाने, धर्म विरोधी या धर्मान्तरण से संबंधित कोई भी साहित्य पढ़ने के लिए दबाव डालने जैसे तथ्य जांच में सामने नहीं आए हैं. बता दें कि केंद्रीय कारागृह जोधपुर में बंद विचाराधीन बंदी सुभाष कुमार को महानिरीक्षक कारागार के आदेश पर जालोर से जोधपुर शिफ्ट किया गया था. उसे जेल के वार्ड संख्या 15 में रखा जा रहा था, इस दौरान रविवार को मारपीट की घटना हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details