फलोदी (जोधपुर). बाप थाने में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर धमकाने का मामला दर्ज किया गया था. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को बाप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
ये पढ़ें:जोधपुर: ईरान से आए 200 भारतीयों को सेना के विशेष विमान से भेजा घर
बता दें कि क्षेत्र के बाप थाने में 12 अप्रैल को एक परिवादी ने नाबालिक के साथ बलात्कार कर धमकाने का मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट पेश कर बताया कि 5 अप्रैल को दिन में नाबालिग बेटी और वृद्ध पिता घर पर अकेले थे. परिवार के अन्य सदस्य फसल कटाई के लिए खेत में गए हुए थे. इसी दौरान दोपहर को आरोपी घर पर आया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही धमकी भी दी.
ये पढ़ें:जोधपुरः कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने की दायर याचिका पर सुनवाई, फैसला सुरक्षित
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी. बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर धमकाने का मामला दर्ज हुआ, जिस पर प्रकरण दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया गया है. बाप पुलिस ने बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.