राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं को विधानसभा में उठाने की मांग - स्कूल शिक्षा परिवार

जोधपुर के भोपालगढ़ में निजी स्कूल शिक्षा परिवार ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को ज्ञापन सौंपा और सभी समस्याओं को राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में उठाने की भी मांग की.

विधायक पुखराज गर्ग, bhopalgadh news
निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 16, 2020, 9:08 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक भोपालगढ़ की ओर से रविवार को विधायक पुखराज गर्ग के निवास पर निजी स्कूलों में आने वाली विभिन्न समस्याओं के विधानसभा सत्र में मांगों को उठाने को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा.

निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

भोपालगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष रामनिवास भंनगवा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में लघु और मध्यम दर्जे के गैर सरकारी विद्यालयों के प्रोत्साहन, सरंक्षण, संवर्धन और समस्या समाधान का वादा किया था, लेकिन इन बिंदुओं पर जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है.

पढ़ें.भरतपुर : स्कूल के प्रिसिंपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, वीडियो VIRAL

ऐसे में भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को ज्ञापन देकर आरटीई भुगतान समय पर करवाने, फीस एक्ट के प्रावधान की गलत व्याख्या को पुनः चेंज करवाने, प्रवेश टीसी के नियम प्रक्रिया बनी हुई है, लेकिन अधिकारी मनमर्जी की व्याख्या करके सरकारी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, जो उचित नहीं है. पिछले 2 साल से 25 प्रतिशत निशुल्क विद्यार्थियों को पढ़ाने वाली फीस सरकार द्वारा नहीं जा रही है. जिनको तुरंत दिलवाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई.

पढ़ें.भरतपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत

इस दौरान विधायक पुखराज गर्ग को ज्ञापन देते समय संरक्षक रामचंद्र कुड़िया, कृपाशंकर राजपुरोहित, जगदीश जाखड़, भिवसिंह गादेरी, कंवराराम कड़वासड़ा, भमसा हिंदुस्तानी, सुखराम सुरपुरा, सुरेन्द्र गोयल, प्रेमाराम डूडी, महिपाल सोऊ, रामपाल खेजड़, मनोहरलाल सहित कई निजी स्कूल के सस्था प्रधान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details