भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ मेंहोली के दूसरे दिन धूलंडी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाते नजर आए. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. वहीं, कई जगहों पर चंग ढोल की थाप पर गाते-नाचते नजर आए.
बता दें, कि लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और मिठाई खिलाकर रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाया. भोपालगढ़ क्षेत्र के गांवों में मंगलवार को धूलंडी पर्व मनायाा गया. जिसके चलते ग्रामीण गैर नृत्य का लुत्फ लेते नजर आए. दिनभर गैर नर्तकों की ओर से डांडिया और आंगी नर्तकों ने समा बांधे रखा.