बालेसर (जोधपुर).जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में शेरगढ़ से एक तस्कर कपड़े की गाड़ी लूटकर भाग रहा था. जिसके बाद पुलिस उसका पीछा कर रही थी. पीछा करने के दौरान ही तस्कर की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण तस्कर बुरी तरह से घायल हो गया. जिसको अस्तपाल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जोधपुर जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार को कपड़ों से लदी एक बोलेरो कैंपर को लूट कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर की सड़क हादसे में मौत हो गई. देचू के पास नाकाबंदी तोड़ भागे हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह का पुलिस टीम ने पीछा किया. इस दौरान गुमानपुरा चौराहे के समीप उसकी गाड़ी पलट गई. गंभीर रूप से घायल विक्रम सिंह को इलाज के लिए जोधपुर लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
देचू थानाधिकारी हनुमान राम विश्नोई ने बताया कि विक्रमसिंह पुत्र उत्तमसिंह ने मंगलवार की सुबह शेरगढ़ थाने की सरहद के पास से कपड़ों से भरी एक बोलेरो कैंपर को लूट लिया था. लूट के बाद वो गाड़ी लेकर भाग निकला. सूचना मिलने पर देचू पुलिस ने नाकांबदी कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नाकाबंदी को तोड़ते हुए गुमानपुरा की तरफ भाग निकला.
पढ़ें-जोधपुर: भीतरी शहर में सैंपलिंग शुरू, आवाजाही पर लगाई रोक
जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. इस पर विक्रम सिंह तेज रफ्तार के साथ कैंपर को भगाने लगा. गुमानपुरा चौराहे के समीप मोड़ पर वो कैंपर पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिसके कारण कैंपर पलट गई. पीछे से पहुंची पुलिस ने कैंपर में से उसे बाहर निकाला. बुरी तरह से जख्मी विक्रम सिंह को देचू में प्राथमिक उपचार के पश्चात इलाज के लिए जोधपुर लाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. थानाधिकारी हनुमानराम ने बताया कि विक्रमसिंह के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हो रखे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.