भोपालगढ़ (जोधपुर).क्षेत्र के आसोप कस्बे सहित आधे दर्जन गांवों में जमकर बारिश हुई. इस बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं सभी खेतों में पानी ही पानी नजर आ रहा है. आसोप कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मैदान पूरी तरह से पानी से भर गया.
गौरतलब है कि इन दिनों जोधपुर वाया भोपालगढ़ होते हुए कुचेरा जाने वाले स्टेट सड़क का निर्माण कार्य आसोप कस्बे में चल रहा है. इस दौरान सड़क निर्माण स्कूल परिसर से काफी ऊपर होने के कारण स्कूल निचली जमीन पर आ गई है.
ऐसे में पानी निकासी बंद होने और क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से स्कूल परिसर पूर्ण रूप से तालाब में तब्दील हो गया है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और सड़क निर्माण के ठेकेदार को अवगत करवाने के बाद भी उनकी रुचि नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर सड़क से काफी नीचे आ चुका है.
पढ़ेंःपरसराम मदेरणा की जयंती आज, जानें 1998 की सियासी अदावत का '2020 कनेक्शन'
वहीं, गांव के ग्रामीणों के मकान भी सड़क से काफी नीचे होने के कारण बारिश का पानी घरों के आगे ही जमा हो जाता है. ऐसे में गांव के ग्रामीणों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. दूसरी ओर अच्छी बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के खेतों में सावनी फसलों को जीवनदान मिला है. किसानों के खरीफ की फसलें बाजरा, मूंग, ग्वार, मोठ बोई हुई है. ऐसे में फसलों को सिंचाई के लिए बारिश की समय पर आपूर्ति होने से फसलों में रौनक आ गई है.