जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में बड़ा स्ट्रोक खेलते हुए प्रदेश में 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से प्रदेश का प्रशासनिक ढांचा तो सुदृढ होगा ही साथ ही राजनीतिक लाभ भी उनको मिलेंगे. इस घोषणा से मारवाड़ में जिलों व संभाग का नक्शा भी बदल जाएगा. खास तौर से जोधपुर जिले में बड़ा बदलाव होगा. यहां अब तीन जिले होंगे. मुख्यमंत्री ने जोधपुर जिले के फलौदी तहसील को जिला बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा जोधपुर पूर्व व पश्चिम भी दो अलग-अलग जिले बनेंगे. इसी तरह से जोधपुर संभाग का गठन भी नए सिरे से होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि नागौर जिले में नए जिले बनने से शेष हिस्सा जो जोधपुर से जुड़ा हुआ है, उसे जोधपुर संभाग में शामिल किया जाएगा. इससे मारवाड़ की परिकल्पना प्रशासनिक दृष्टि से भी पूरी होगी. नए जिलों की घोषणा के पीछे सबसे बड़ा तर्क जिला मुख्यालय की दूरी को कम करना दिया गया है.
राजनीति भी बदलेगी -कांग्रेस को राजनीतिक फायदा मिले इसके लिए ही नए जिले बनाने की घोषणा की गई है. जोधपुर से फलौदी को अलग कर दूर दराज के क्षेत्रों में संदेश दिया जाएगा. जबकि नागौर जैसे जिले को तीन हिस्सों में बांट कर वहां की जाट राजनीति के समीकरण भी बदलने की कोशिश होगी. नागौर जिले से सीएम के खेमे में सिर्फ महेंद्र चौधरी ही है, जो नावां से आते हैं. उनके क्षेत्र को नया जिला बनाने की घोषणा की गई है. इसमें डीडवाना व कुचामन को संयुक्त रूप से जिला बनाया जाएगा. जिसमें नागौर जिले के लाडनूं व परबतसर, नावां व मकराना व परबतसर उपखंड क्षेत्र शामिल होगा. इसके अलावा चुरू का सुजानगढ भी शामिल हो सकता है. नए जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व है. ज्यादातर युवा हैं, जो पायलट समर्थक माने जाते हैं. यही गणित जोधपुर जिले की है. ऐसे में सीएम अगर उम्मीदवार भी बदले तो जिले की सौगात से फायदा होने की उम्मीद होगी.
इसे भी पढ़ें - new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले