जोधपुर. जिले के ओसियां कस्बे के सिमरथनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए. महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई महिला छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनकर आई है. एनएसयूआई की सुमिता भाकर छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं.
पढ़ें- कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
महाविद्यालय के छात्रसंघ के तीन पदों पर एनएसयूआई और एक पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. तो वहीं एसएफआई की जीत का खाता भी नहीं खुला. अध्यक्ष पद के लिए सुमिता भाकर ने19 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर सुरेश विश्नोई ने 143 और महासचिव पद पर गोपालसिंह ने 22 मतों से जीत दर्ज कर अपना परचम फहराया. तो वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की निरमा विश्नोई ने 155 मतों से जीत दर्ज की.
पढ़ें- कोटा छात्र संघ चुनाव 2019 : संयुक्त मोर्चा ने कहा- छात्रों के संघर्ष से लगातार जीत संभव
इस दौरान चुनाव में विजयी हुए चारों प्रत्याशियों को मुख्य चुनाव अधिकारी हेमू चौधरी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं एनएसयूआई व एबीवीपी के प्रत्याशियों की जीत की खुशी में उनके समर्थकों ने भारत माता के जयकारों के साथ विजय जुलूस निकाला. जुलूस महाविद्यालय से रवाना होकर चुनाव कार्यालय होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर फिर से कार्यालय आकर समाप्त हुआ. इस दौरान ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों का फूलों मालाओं और गुलाल से स्वागत किया.
ओसियां के राजकीय पीजी कॉलेज में पहली बार बनीं महिला अध्यक्ष वहीं चुनाव परिणाम के दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार आईदानराम पंवार, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश मीणा, महाविद्यालय प्राचार्य कमला रतनु, पर्यवेक्षक बी एल जाखड़, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू, मतोड़ा थानाधिकारी हनुमानराम विश्नोई सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे.