राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार वोट देने पहुंचे युवाओं का कैसा है अनुभव, सुनिए उन्हीं की जुबानी

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए मतदान दिवस पर युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित सभी में काफी जोश देखने को मिला. लोग सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लगे रहे.

युवाओं ने रखे अपने विचार

By

Published : Apr 29, 2019, 5:27 PM IST

जोधपुर. प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. लोग बढ़-चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे है. मतदान केंद्र पर वोट देने आए आमजन की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा.

नए मतदाताओं ने खुलकर रखें विचार
मतदान दिवस के दिन वे युवा भी वोट देने आए जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. ऐसे युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखने को मिला. खास बातचीत में युवतियों ने कहा कि देश को शिक्षा और विज्ञान की जरूरत है इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनेगी वह युवाओं के लिए कुछ अलग कार्य करेगी.

युवाओं ने रखे अपने विचार

नई सरकार बेरोजगारी को करे दूर
पहली बार वोट देने आए छात्रों का कहना है कि देश में इस समय बेरोजगारी चरम पर है. आने वाली सरकार से उम्मीद है कि वह बेरोजगारी कि महाविकराल समस्या से देश को निजात दिलाए. पहली बार वोट देने आए युवाओं ने कहा कि इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज वोट देकर काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details