ओसियां (जोधपुर).भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर चाडी चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना दिया. साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया. किसान संघ के जिलाध्यक्ष तुलछाराम सिंवर और तहसीलाध्यक्ष रामनरायण जांगू के नेतृत्व में किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना दिया.
धरने के दौरान किसानों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष सिंवर ने कहा कि बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि, टिड्डी हमले और पाला गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से किसान जूझ रहे हैं.
पढ़ेंः ओसियां में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक...कोरोना गाइडलाइन की पालन के सख्त निर्देश
इस दौरान ब्याज मुक्त सहकारी ऋण में कटौती, कम विद्युत उपयोग को आधार मान कर गलत विजिलेंस कार्रवाई, विद्युत बिलों में दी जा रही 833 रुपए की सब्सिडी बंद करने, बांधों में पर्याप्त पानी होने के उपरांत भी सिंचाई के लिए पानी नहीं देने जैसी कई मुद्दे है. जिससे किसानों को मजबूरन आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है.
तहसील अध्यक्ष जांगू ने कहा कि भारतीय किसान संघ का यह अनिश्चित कालीन धरना उस समय तक चलेगा, जब तक सरकार की ओर से किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता. वहीं, एसडीएम रतनलाल रेगर ने धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों कि समस्याएं सुनी.
पढ़ेंः जोधपुर: ट्रिपल तलाक के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल
इस दौरान किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम रतनलाल रेगर को सौंपा. जिस पर रेगर ने किसानों को उनकी अवाज सरकार तक पहुंचाकर समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. इस दौरान अनेक गांवों से आए सैकड़ों किसान मौजूद रहे.