बालेसर (जोधपुर).शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केतु हामा में स्थित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रेखा कंवर के घर पर हमला हुआ है. हथियारों से लैस होकर आए 20 से अधिक हमलावरों ने उपाध्यक्ष के घर में सो रहे पूर्व बीएसएफ जवान सहित चार लोगों पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की. साथ ही आलाधिकारियों से बातकर मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिस के मुताबिक नवसृजित ग्राम पंचायत केतु हामा में सरपंच चुनाव के समय से दो पक्षों में आपसी रंजिश चल रही थी. वहीं रविवार रात के दूसरे पहर यानि रात के करीब 1 बजे चार गाड़ियों में बैठकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला किया. इस दौरान कुछ लोगों की चोट भी लगी है और एक BSF का जवान घायल भी हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर शेरगढ़ थाना प्रभारी कैलाशदान चारण पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःजयपुर: आपसी कहासुनी को लेकर व्यक्ति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, मौत
हमले में घायल भवंर सिंह पुत्र राम सिंह, कर्ण सिंह पुत्र सुमेर सिंह, लाल सिंह पुत्र धन सिंह और बाबू सिंह डेरिया ये चारों बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रेखा कंवर के घर मौजूद थे. इन लोगों के मुताबिक हमलावारों ने आते ही भवंर सिंह के उपर हमला किया. ऐसे में वे बचने के लिए हॉल के अंदर चले गए और दरवाजा बंद कर लिया. हमलावारों ने धारदार हथियारों से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया, उसे मृतक समझकर वहां से फरार हो गए. वहीं भवंर सिंह के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल, घायल को जोधपुर में निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःअलवर में बेखौफ अवैध शराब माफिया, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले भंवर सिंह की गाड़ी के ऊपर कुई इंदा गांव के समीप पीछे से फायरिंग की गई थी. हालांकि उस दौरान वे बच निकले थे. इसकी रिपोर्ट भी उन्होंने शेरगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं घायल भवंर सिंह के पिता राम सिंह ने शेरगढ़ पुलिस थाने में नग सिंह, किशन सिंह, अजीत सिंह, राजू सिंह, राम सिंह, भोम सिंह, हिम्मत सिंह और रावल सिंह सहित अन्य 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.