बिलाड़ा (जोधपुर).क्षेत्र के भावी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सड़क के बीचो-बीच खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिला. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की.
इस दौरान ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. साथ ही मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की. जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान गांव के ही 32 वर्षीय पपुराम पुत्र मगाराम जाट के रूप में हुई. ग्रामीण और घटनास्थल से मिले साक्ष्य के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक की हत्या किसी और जगह कर शव को यहां फेंका गया है.